उत्तरकाशी - टनल के अंदर मजदूरों तक पंहुचा रेस्क्यु पाइप, सीएम धामी ने बताया कब बाहर निकलेंगे मजदूर
 

 | 

Uttarakhand tunnel collapse - दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने 17 दिन बाद सुरंग से खुशखबरी आई है। रैट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी कर दी है। श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है। पाइप वेल्डिंग किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को कोई क्षति न पहुंचे। सुरंग के बाहर एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम तैनात है। वहीं, एक एंबुलेंस अंदर भी गई है। श्रमिकों को सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोशल मीडिया प्लटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है अब जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा। बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना रंग लाई है 
 

WhatsApp Group Join Now