रामनगर - दो दिन गर्जिया मंदिर में दर्शन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, मंदिर समिति ने इस कारण लिया बड़ा निर्णय 
 

 | 

रामनगर - कोसी नदी के बीच में स्थित गर्जिया मंदिर (Garjiya Devi Mandir Ramnagar) में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे। देवी मां का डोला शिव मंंदिर के पास स्थापित किया जाएगा। यहीं पर श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे। यह निर्णय मंदिर के टीले में आ रही दरारों के चलते लिया गया। एसडीएम राहुल साह ने बताया कि मुख्य मंदिर में दर्शन पूजन प्रतिबंधित रहेगा। दो दिवसीय मेले का आयोजन मंदिर समिति की ओर से किया जाएगा।

 

कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। एसडीएम राहुल साह ने कहा कि बरसात में मंदिर के टीले में दरारें आ गईं थीं, इसी को ध्यान में रखते हुए कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान को देखते हुए 26 और 27 नवंबर को गर्जिया मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला लगेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए देवी का डोला शिव मंदिर के पास स्थापित किया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub