PM Modi Uttarakhand Visit - पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा स्थगित, जानिये क्या है वजह, अब इस दिन आ सकते हैं पीएम 

 | 

PM Modi Uttarakhand Visit- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा, जो 27 फरवरी को होना था, मौसम विभाग की चेतावनी के कारण स्थगित कर दिया गया है। उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी और येलो अलर्ट के चलते यह निर्णय लिया गया है। अब प्रधानमंत्री के दौरे को 6 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है। 

जिला प्रशासन और सरकार ने पीएम मोदी के दौरे की पूरी तैयारी कर ली थी, जिसमें मंदिर और उनके आने-जाने के मार्ग को दुरुस्त किया गया था। साथ ही जनसभा की भी तैयारी पूरी हो चुकी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस दौरे की तैयारियों की लगातार समीक्षा की थी। 

इस साल अब तक 36,000 से अधिक श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि पीएम मोदी मार्च में उत्तरकाशी आते हैं, तो इससे उत्तराखंड की यात्रा को एक नया और बेहतर संदेश मिलेगा। 

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए दौरे को स्थगित किया गया है, लेकिन जल्द ही नई तारीख तय की जाएगी। फिलहाल 6 मार्च को प्रधानमंत्री के दौरे की संभावना है।

 

WhatsApp Group Join Now