नैनीताल - जिले में इस तारीख से होगी प्री बोर्ड की परीक्षाएं, शीतकालीन जगहों की छुट्टियों के लिए अगल डेट
हल्द्वानी - सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षाएं नैनीताल जिले में 16 जनवरी से शुरू होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार 19,281 छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल होंगे। प्री बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र स्कूलों में ही तैयार किए जाएंगे। इसमें पूर्व में बोर्ड पहले 17 से 21 दिसंबर तक प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जानी थीं लेकिन राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल ने शिक्षा विभाग से परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की।
शिक्षा अधिकारियों ने उनकी मांग मान ली। राजकीय शिक्षक संघ के नैनीताल जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने की वजह से संगठन ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। परीक्षाओं में पूछे गए सवालों को भी शामिल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 16 जनवरी एवं शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में फरवरी के पहले सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी।