उत्तराखंड - तराई में सियासी हलचल तेज, सांसद त्रिवेंद्र रावत और बलूनी कल पहुंचेंगे विधायक अरविंद पांडे के आवास, जानिए वजह 

 | 
उत्तराखंड - तराई में सियासी हलचल तेज, सांसद त्रिवेंद्र रावत और बलूनी कल पहुंचेंगे विधायक अरविंद पांडे के आवास, जानिए वजह 

उधमसिंहनगर - उत्तराखंड की तराई में एक बार फिर सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी होने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी सांसद अनिल बलूनी कल गदरपुर पहुंचेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सांसद गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल दोपहर हेलीकॉप्टर से गदरपुर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे।

बताया जा रहा है कि विधायक अरविंद पांडे को अतिक्रमण तोड़ने का नोटिस जारी होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनसे मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।उधमसिंहनगर जिले में इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक पारा एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। नेताओं की लगातार हो रही आवाजाही से यह मुलाकात सियासी दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now