पिथौरागढ़ - 24 वर्षीय निशांत भट्ट ने बाघ के आतंक से ऐसे दिलाया छुटकारा, क्षेत्र में लोग कर रहे हैं जमकर प्रशंसा

 | 

पिथौरागढ़ - पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के भंडारी गांव में 24 वर्षीय निशांत भट्ट ने साहस और पहल का परिचय देते हुए ग्रामीणों को बाघ के आतंक से निजात दिलाया। बीते 3-4 महीनों से क्षेत्र में बाघ का भय व्याप्त था, जिससे लोग दहशत में थे। निशांत ने देहरादून वन विभाग के मुख्य अधिकारी आशुतोष सिंह से संपर्क कर पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी। वन विभाग की सहमति के बाद, 11 जनवरी 2025 को भंडारी गांव के डोलिया क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया, जिसमें बाघ फंस गया। वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बाघ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।


गौरतलब है कि 2024 में कोठेरा पंचायत में इसी बाघ ने एक 9 वर्षीय बच्ची को अपना शिकार बना लिया था, जिससे ग्रामीणों में डर और आक्रोश का माहौल था। बाघ के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में खुशी और राहत का माहौल है। निशांत भट्ट के इस प्रयास की ग्रामीणों ने खूब सराहना की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और पूरी टीम को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी। निशांत की इस पहल से साबित हुआ कि युवा अपनी सूझबूझ और साहस से बड़े बदलाव ला सकते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now