Pistol Shooter Kalpesh Upadhyay - बागेश्वर के लाल ने किया कमाल, देश के युवा रिनाउनड शूटरों में शामिल हुए कल्पेश उपाध्याय

 | 

Pistol Shooter Kalpesh Upadhyay - उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद निवासी 13 वर्षीय पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय (Pistol shooter, Kalpesh Upadhyay Bageshwar) ने छोटी सी  उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के युवा रिनाउनड शूटरों की सूची में अपना नाम दर्ज किया है। दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कल्पेश ने यह मुकाम हासिल किया है।  वह पिस्टल शूटिंग में सब यूथ कैटेगरी में खेलते हैं, सब यूथ कैटेगरी में क्वालिफाई करने के लिए 600 अंकों में से 522 अंकों की जरूरत होती है, कल्पेश उपाध्याय ने 600 अंकों में से 533 अंक लेकर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में  533 अंकों के साथ क्वालिफाई किया।


9 साल की उम्र से कर रहे हैं तैयारी - 
वर्तमान में देहरादून रहने वाले 13 वर्षीय कल्पेश उपाध्याय मूल रूप से बागेश्वर जिले के ग्राम भतौडा के रहने वाले हैं, वह पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय के सुपुत्र हैं, कल्पेश 9 वर्ष की आयु से ही पिस्टल शूटिंग का खेल, खेल रहे हैं और तब से अनेक प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में गोल्ड मैडल सहित अनेक मैडल प्राप्त कर चुके हैंl पिछले वर्ष भी 12 वर्ष की आयु में कल्पेश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया था और मात्र कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए चूक गये थे l कल्पेश के पिता, पूर्व राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय, ने उनके इस सफर में हरसंभव समर्थन दिया है।


ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं कल्पेश - 
कल्पेश अब भोपाल में जून 2025 में आयोजित होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनका अंतिम लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है। कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पद्म श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी और वर्तमान में कल्पेश BSF की शूटिंग टीम के पूर्व कोच मध्य प्रदेश निवासी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार और BSF शूटिंग टीम के ही पूर्व कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक दास के दिशा निर्देशन में अपनी शूटिंग प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं l कल्पेश दिन में 8-10 घंटे नियमित अभ्यास करते हैं। उनका कहना है कि "कुछ वर्षों की मेहनत और तैयारी के बाद, मैं देश के लिए ओलंपिक में मेडल जरूर लाऊंगा।"


मुख्यमंत्री सहित इन नेताओं ने दी बधाई - 
कल्पेश उपाध्याय की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है और कल्पेश के उज्जवल भविष्य की कामना की हैl कल्पेश जैसे युवाओं की कहानियां नई पीढ़ी को खेलों में करियर बनाने और अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देती हैं। "न्यूज़ टुडे नेटवर्क" की ओर से कल्पेश के उज्ज्वज भविष्य की कामना है। 

WhatsApp Group Join Now