Pawandeep Rajan- पवनदीप राजन को सड़क हादसे के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस को दी खुशखबरी

नोएडा/उत्तराखंड - इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और उत्तराखंड सरकार के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन को आखिरकार 25 दिन के इलाज के बाद नोएडा के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पवनदीप ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी देते हुए फैंस का आभार जताया। उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "घर वापस जा रहा हूं। अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आप सभी के समर्थन, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"

हादसा और अस्पताल में भर्ती
पवनदीप 5 मई की रात अपने साथी अजय महर और चालक राहुल सिंह के साथ कार से नोएडा-दिल्ली जा रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश के गजरौला थाना क्षेत्र में उनकी कार चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ और बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

हादसे में पवनदीप के दोनों पैरों और एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें गंभीर स्थिति में ICU में रखा गया और तीन से अधिक सर्जरी की गईं।
परिवार और फैंस ने जताई राहत
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन भी कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर से उनके चाहने वालों और परिवार वालों ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं और प्यार भेज रहे हैं।