उत्तराखंड - देवभूमि में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत, सनातन धर्म की आड़ में ऐसा करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई

 | 
उत्तराखंड - देवभूमि में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत, सनातन धर्म की आड़ में ऐसा करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई

देहरादून — देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ लेकर लोगों को ठगने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ अब सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग साधु-संतों का झूठा वेश धारण कर विशेषकर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं से जहां एक ओर धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर सनातन परंपरा की छवि भी धूमिल हो रही है। धामी ने उदाहरण देते हुए कहा कि “जैसे पुराणों में असुर कालनेमि साधु का रूप धरकर लोगों को भ्रमित करता था, वैसे ही आज के समय में कई कालनेमि समाज में सक्रिय हैं। ऐसे पाखंडियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समाज में आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वाले, फर्जी बाबाओं और नकली साधुओं की पहचान कर उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार का कहना है कि सनातन संस्कृति की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रदेश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फर्जी साधुओं ने लोगों से धन ऐंठने, महिलाओं को डराने-धमकाने या तथाकथित चमत्कार दिखाकर ठगी करने जैसे गंभीर अपराध किए हैं। अब 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत ऐसे पाखंडी बाबाओं के खिलाफ चलाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now