हल्द्वानी - ट्रंचिंग ग्राउंड के पास भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल
हल्द्वानी - बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डम्पर ने एक कार और पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डम्पर ने पहले सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को टक्कर मारी, इसके बाद सामने से आ रही कार को भी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक और घायल सभी नैनीताल जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बाद डम्पर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड के पास यह इलाका पहले भी कई बार सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के चलते यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, बावजूद इसके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
