Olympics 2024 - हल्द्वानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने ओलंपिक संघ से उठाई मांग, विनेश फोगाट हैं सिल्वर मेडल की हकदार 

 | 

Vinesh Phogat - हल्द्वानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडल मिलना चाहिए क्योंकि वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी अचानक 100 ग्राम वेट बढ़ जाने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया लेकिन वह सिल्वर मेडल की हकदार हैं फाइनल बाउट लड़ने से रोके जाने पर अथवा बाउट के लिए डिसक्वालीफाई होने पर उन्हें मेडल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

 

 

संगठन के अध्यक्ष नवीन वर्मा एवं महासचिव गोपाल बेलवाल ने कहा कि विनेश इस मुकाबले के लिए विगत कई वर्षों से निरंतर अभ्यास कर रही थी और उन्होंने फाइनल में जाने से पहले तीन प्रतिद्वंदियों को हराया भी था इसके बावजूद सौ ग्राम  वेट बढ़ जाने के कारण उन्हें फाइनल में नहीं खेलने दिया गया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन बोरा उपाध्यक्ष के आर पांडे,संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, शंकर भंडारी ने भारतीय ओलंपिक संघ से मांग करते हुए कहा कि इस संदर्भ में हमें सख़्त तरीके से अपना पक्ष रखने की आवश्यकता है. 

WhatsApp Group Join Now