उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, नई तारीखों का ऐलान, 31 को होगी मतगणना 

 | 
पंचायत चुनाव

देहरादून/नैनीताल - उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपने स्तर से चुनावी अधिसूचना जारी करते हुए पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से 30 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को एक साथ की जाएगी।

प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। हालांकि नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर पहले यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने नए कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने का फैसला लिया है।

WhatsApp Group Join Now