रुद्रपुर - उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवॉर्ड से नवाजे जायेंगे युवा व्यवसायी नितेश गुप्ता, इंडस्ट्री की नींव रख समाज के लिए हैं प्रेरणास्रोत

 | 

रुद्रपुर - अपने - अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज को प्रेरित करने वाले लोगों को "उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024" (Uttarakhand Drona Ratna Award 2024) से सम्मानित किया जा रहा है. यह उन लोगों को सम्मान देने का सराहनीय प्रयास है जिन्होंने अपनी कर्मठता से नया मुकाम हासिल कर समाज को दिशा देने का काम किया है. यह कार्यक्रम निश्चित रूप से यादगार होने वाला है, जहां बॉलीवुड और टीवी जगत की प्रसिद्ध हस्तियां लोगों को सम्मानित करेंगी। महाभारत में द्रोणाचार्य का अमर किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडलिंग और बॉलीवुड स्टार एलिना तनेजा, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम 22 दिसंबर को शाम 5 बजे से रामनगर में "रिवर हैरिटेज रिसोर्ट" में आयोजित किया जायेगा।


1st जेनरेशन बिज़नेस को रन करने का किया साहस - 
रुद्रपुर के फुलसुंगा में स्थित सत्यदेव इंडस्ट्री (Satyadev Industries, Rudrapur) के मालिक नितेश गुप्ता पुत्र देवी दयाल गुप्ता ने हाउस कीपिंग और होम डेकोर उत्पादों की साल 2007 में उद्योग की नींव रखी, उन्होंने तब (Kleanzee, Fraglite, Unipol) नाम से तीन ब्रांड को लॉन्च किया था। नितेश बताते हैं यह उनका पहली पीढ़ी बिज़नेस है, बचपन से ही व्यवसायी की सोच रखने वाले नितेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेसीज़ पब्लिक स्कूल रुद्रपुर से की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने के बाद उन्होंने साल 2007 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. 


साल 2012 में उत्तराखंड सरकार ने भी दिया था सम्मान - 
नितेश की मेहनत और परिक्षम के बलबूते पर यह उत्पाद अपने गुणवत्ता और क्वालिटी के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाते गए. इसी वजह से साल 2012 में उत्तराखंड सरकार ने "स्मॉल स्केल इंडस्ट्री कैटेगरी" में भी सत्यदेव इंडस्ट्री को अवार्ड से नवाजा था. आज इन होम केयर उत्पादों की मांग उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर में भी खूब है, कंपनी ने अपने उत्पादों को सेल करने के लिए खुद की वेबसाइट से साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन के द्वारा भी देश भर में बेचे जाते हैं. नितेश बताते हैं की उनके उत्पाद, औद्योगिक इकाइयों, रिसोर्ट, होटल, स्कूल के साथ ही सरकारी संस्थानों में भी भारी मात्रा में डिमांड रहती है। ऐसे में इस युवा व्यवसायी का साहस काबिले तारीफ है जिन्होंने संघर्ष के बलबूते पर उत्तराखंड में एक खुद की इंडस्ट्री को खड़ा कर दिया जिससे प्रदेश को राजस्व के साथ ही कई स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. ऐसी ही शख्सियतों की प्रेरणादायक कहानियों को हम अपने पाठकों के साथ साझा करते रहेंगे। जिससे आम इंसान भी अपने क्षेत्र में कुछ खास करने के लिए प्रेरित हो सके।  
 

WhatsApp Group Join Now