हल्द्वानी - UOU में राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व छात्राओं को मिला प्रशिक्षण

 | 
हल्द्वानी - UOU में राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व छात्राओं को मिला प्रशिक्षण

हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के समाज कार्य विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह’ 15 अगस्त 2025 से 21 अगस्त, 2025 के मध्य आयोजित किया जा रहा है,इस बार समाज कार्य सप्ताह का विषय "सामुदायिक स्वास्थ्य में सामाजिक सेतुओं का महत्व: एक समाज कार्य परिप्रेक्ष्य "है ,जिसमें अनेक गतिविधयां संचालित की जायेंगी। यह कार्यक्रम उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय,हल्द्वानी और NAPSWI (National Association of Professional Social Workers in India)  के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है!

Uou

इस कार्यक्रम में सप्ताह भर हेल्लो हल्द्वानी सामुदायिक रेडिओ 91.2 मेगाहर्ट्ज़ पर आज सोंच गैर सरकारी संगठन, अल्मोडा एवं वी. एच. एन. एस. सी. पिथोरागढ़ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं राजकीय इण्टर कॉलेज की बालिकाओं हेतु स्वच्छता एवं स्वास्थ्य देखभाल पर आयोजन किया गया।


जिसमें प्रोफ़ेसर रेनू प्रकाश ,निदेशक समाज विज्ञान विद्याशाखा,डॉ० नीरजा सिंह ,कार्यक्रम समन्वयक समाज कार्य , कुशा सिंह एवं डॉ० पूजा हैडिया इत्यादि के द्वारा कार्यक्रम के सफल सञ्चालन हेतु कार्य किया गया। और उक्त आज के कार्यक्रम के सञ्चालन का कार्य एन जी ओ स्तर पर राहुल जोशी (समाज कार्य छात्र),एवं उत्कर्ष जोशी द्वारा जमीनी स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गयी। 

WhatsApp Group Join Now