हल्द्वानी - नशे के खिलाफ लापरवाही पर एसएसपी का सख्त एक्शन, कई चौकियों के प्रभारी समेत यह 10 पुलिसकर्मी किये लाइन हाजिर

हल्द्वानी - एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने 28 जनवरी 2025 को स्टेडियम के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने, साइबर फ्रॉड, वाहन चोरी और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई गई और लाइन हाजिर किया गया।

नशे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई -
एसएसपी मीणा ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।
ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सक्रिय रूप से कार्य करने और नशे के कारोबार में शामिल लोगों को पकड़ने के आदेश दिए गए।
NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

यह 10 पुलिसकर्मी किये लाइन हाजिर -
SSI दीपक बिष्ट (लालकुंआ), SSI मनोज नयाल (रामनगर), SI गगनदीप (भीमताल), और SI मनोज कुमार (खेड़ा) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं आठ उपनिरीक्षक उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी, उ0नि0 श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, थाना हल्द्वानी उ0नि0 भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव उ0नि0 रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी ANTF के का0 अरविंद कार्की तथा का0 नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।