नैनीताल - भूस्खलन की चपेट में आने से बाल - बाल बची रोड़वेज बस, चालक की समझदारी ने बचाई दर्जनों यात्रियों की जान 
 

 | 

नैनीताल - भारी बारिश होने से पहाड़ों में कई जगह भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं। वहीँ भवाली -अल्मोड़ा राष्ट्रीय ‌‌‌‌राजमार्ग में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसअल एक रोडवेज की बस अल्मोड़ा से भवाली की ओर आ रही थी जैसे ही बस ‘कवारब पुल’ के समीप पहुंची तो अचानक पूरा पहाड़ भरभरा कर नीचे आ गया। 


बस के आगे अचानक पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिससे यात्रियों में दशहत मच गई भूस्खलन को भांपते हुए रोडवेज बस चालक ने समझदारी का परिचय दिया और बस को कुछ दूरी पर ही रोक लिया। गनीमत रही की चालक की सूझबूझ से रोडवेज बस में सफर कर रहे दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए। बस के पीछे आ रहे वाहनों का काफिला भी रुक गया। इस बीच एक बाइक सवार अपनी जान हथेली में रखकर भूस्खलन को चुनौती देते हुए उसे पार कर गया। जहाँ वह बाल-बाल बच गया गौरतलब है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पहाड़ काटे जा रहे हैं जिस कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। 
 

WhatsApp Group Join Now