नैनीताल - हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से पूछा यह सवाल, निकाय चुनावों का है मामला
Oct 11, 2023, 13:29 IST
|
नैनीताल - नैनीताल हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से पूछा की स्थानीय नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम को लेकर सवाल पूछे हैं, लिहाजा अब मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि अभी तक चुनाव प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं की गई।
जबकि निकायों का कार्यकाल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है। कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से यह भी बताने को कहा है कि चुनाव कराने के लिए उनकी क्या तैयारी है? खंडपीठ ने सरकार व आयोग को दो सप्ताह में शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देने को कहा। अगली सुनवाई अब एक नवंबर को होगी।
WhatsApp Group
Join Now