नैनीताल - जिले में रेड अलर्ट के चलते कल रहेगी छुट्टी, पढ़िए आदेश
| Aug 11, 2025, 18:26 IST
नैनीताल - भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान में 12 अगस्त को जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही गर्जन, आकाशीय बिजली, नदियों-नालों में तेज बहाव और संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की आशंका जताई गई है।
इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
WhatsApp
Group
Join Now
