नैनीताल - मूसलाधार बारिश से ओखलकांडा में बीआरसी कार्यालय क्षतिग्रस्त, कमरों में मलबे के साथ घुसा पानी
Updated: Sep 13, 2024, 10:51 IST
|
ओखलकांडा - मूसलाधार बारिश ने नैनीताल जिले में कहर बरपाया है भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित खनस्यूं में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज सुबह भारी नुकसान की खबर है. जानकारी के मुताबिक़ वहाँ कई फ़ाइलें और डिजिटल उपकरणों के ख़राब होने की आशंका है.
पूरा भवन मलबा आने से क्षतिग्रस्त हुआ है. नैनीताल जिले में हो रही है मूसलाधार बारिश, उप शिक्षा अधिकारी ऑफिस के पीछे की दीवार टूट गई है कमरों में मलबा घुसने से बड़े नुकसान की खबर है वीडियो में कमरों के अंदर भरा मलवा और पानी खिड़की के रास्ते पानी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस भवन में रह रहे पीआरडी जवानों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है. बीडीसी मेंबर रवि गोस्वामी ने बताया की बीआरसी के भवन के ऊपर से सड़क का कटान हो रहा है. जिसका मलबा भारी मात्रा में आकर बिल्डिंग में घुस गया है.
WhatsApp Group
Join Now