Nainital Accident - हल्द्वानी से पहाड़ जा रही मैक्स ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी, मची चीख पुकार कई लोग घायल 
 

 | 

Nainital Accident - उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं अब एक खबर नैनीताल के पहाड़पानी के पास धारी-धानाचूली मोटर मार्ग में सरना में सोमवार को हल्द्वानी से जैंती जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मैक्स के खाई में गिरने से वाहन में सवार 10 यात्री घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर पदमपुरी सीएचसी भेजा। जहां पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया। साथ ही पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


जानकारी के अनुसार, सोमवार को पोखराड़ के पास मैक्स के खाई में गिरने से मधुलिका (36), अजय पाल सिंह (43), नीतू उपाध्याय (40), दीपा बोरा (36), जीवन चंद्र (39), मंजू शर्मा (32), अर्चना आर्या (37), शष्टी दत्त जोशी (70), बच्ची सिंह (63) और बीना जोशी (35) घायल हो गए। सभी घायलों को पदमपुरी सीएचसी लाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु कांडपाल ने बताया कि अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। पांच घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है और पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि घायलों को एसटीएच भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चालक ने वाहन में ब्रेक नहीं लग पाने के चलते वाहन के खाई में गिरने की बात कहीं गई है।
 

WhatsApp Group Join Now