हल्द्वानी - काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में लगा मल्टी स्पेशिलिटी शिविर, 450 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क करवाई जांच
हल्द्वानी - भुजियाघाट स्थित काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर बीते 11 मई को रा. ई. का. दोगड़ा मे सम्पन्न हुआ. जिसमें 450 रोगियों की जाँच, परामर्श एवं उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दीं गई, शिविर का शुभारम्भ काया कॉलेज के चेयरमेन अशोक पाल, और राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य, ने रिबन काट के किया एवं इस अवसर पर अशोक पाल ने कहा इस तरह के जनहित मे चिकित्सा शिविरो का आयोजन वह निरंतर करते रहेंगे.
कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ विनय खुल्लर ने बताया की शिविर मे शुगर, ब्लड प्रेशर, ई सी ज़ी, निःशुल्क परामर्श डी एम एस डॉ. प्रीती तिवारी, डॉ स्वाति भट्ट, डॉ नेहा उपाध्याय, डॉ निवेदिता गिरि, डॉ कल्पना, डॉ सूजॉय, डॉ हरिशंकर, डॉ अंजलि ने दिया. उन्होंने बताया की शिविर मे 20% गठिया रोगी, 25% शुगर एवं ब्लड प्रेशर, 15% त्वचा रोगी, 5% आँख एवं नाक गला रोगी, 15 % पेट के रोगी, शेष सामान्य रोगी थे.
रा. ई. का. दोगड़ा इंटर कॉलेज की कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं क़ो डॉ स्वाति भट्ट ने 30 मिनट तक स्कूल की बालिकाओं को जागरूक करने और पर्सनल हाईजिन के विषय पर व्याख्यान दिया साथ ही छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया. शिविर मे माइक्रो दिनेश सनवाल, ज्योति जोशी, हिताक्षी, हेमा, अमित, रेखा, चंदु डोगरा, बिल्ला, चन्दन आदि मौजूद रहे.