हल्द्वानी - आनंदा अकादमी का छात्र मुकुंद नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यालय में खुशी की लहर, प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

 | 
हल्द्वानी - आनंदा अकादमी, डहरिया (हल्द्वानी) के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र मुकुंद राज ने जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी (नैनीताल) की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त किया है।

हल्द्वानी - आनंदा अकादमी, डहरिया (हल्द्वानी) के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र मुकुंद राज ने जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी (नैनीताल) की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त किया है।

छात्र की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, निदेशिका और प्रधानाचार्या ने मुकुंद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा, “यह सफलता मुकुंद की कठिन मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी।”

विद्यालय परिवार ने मुकुंद की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी छात्र ऐसे ही गौरवपूर्ण क्षण विद्यालय को प्रदान करते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now