उत्तराखंड - सिंगापुर-चीन रूट के बीच मर्चेंट नेवी का युवक लापता, परिजनों ने जताई बंधक बनाए जाने की आशंका

 | 
उत्तराखंड - सिंगापुर-चीन रूट के बीच मर्चेंट नेवी का युवक लापता, परिजनों ने जताई बंधक बनाए जाने की आशंका

उत्तराखंड - देहरादून के संजय कॉलोनी, पटेलनगर निवासी करणदीप सिंह राणा, जो मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के पद पर कार्यरत हैं, सिंगापुर से चीन की ओर जा रहे जहाज से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। यह घटना 20 सितंबर को श्रीलंका के दक्षिण-पूर्व में 150 नॉटिकल मील की दूरी पर हुई।

करणदीप के परिजनों को 20 सितंबर की शाम को एग्जिक्यूटिव शिप मैनेजमेंट कंपनी से युवक के लापता होने की सूचना मिली, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि करणदीप को जहाज के अंदर ही बंधक बनाया गया हो सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर करणदीप की तत्काल तलाश कराने की मांग की है।

करणदीप के पिता नरेंद्र राणा ने बताया कि उनका बेटा 16 अगस्त को देहरादून से रवाना होकर दिल्ली गया और फिर 18 अगस्त को सिंगापुर पहुंचा। वहां से 19 अगस्त को ट्रेनिंग के लिए जहाज में सवार हुआ। एक महीने तक परिवार से संपर्क में रहने के बाद 20 सितंबर को करणदीप ने आखिरी बार फोन कर परिजनों का हालचाल लिया था। उसी दिन शाम को कंपनी ने सूचित किया कि वह लापता है।

कंपनी के अनुसार करणदीप का एक जूता और एक कैमरा मिला है, लेकिन उसकी कोई अन्य जानकारी नहीं है। कंपनी ने बताया कि सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है और जहाज को उस स्थान पर वापस ले जाया गया, जहां युवक लापता हुआ था। श्रीलंका समुद्री बचाव समन्वय केंद्र भी तलाशी अभियान में लगा रहा, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।

परिजनों का आरोप है कि उन्हें चालक दल से बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और कंपनी भी केवल औपचारिक जानकारी दे रही है। आखिरी बार जब करणदीप को देखा गया था, उस समय वह समुद्र से करीब 200 मीटर दूर था, जिसे लेकर परिजन और अधिक चिंतित हैं।

करणदीप इससे पहले दो अन्य जहाजों पर कार्य कर चुके हैं और समुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मार्टिमा स्टडीज के टॉपर रहे हैं। उनके प्रदर्शन की सराहना भी की गई थी, जिससे यह घटना परिजनों को पूरी तरह संदिग्ध लग रही है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से विदेश मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों के माध्यम से इस मामले में हस्तक्षेप कर करणदीप की तत्काल तलाश की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now