हल्द्वानी - भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे, माता- पिता से मिली प्रेरणा, अब कन्धों पर वतन की जिम्मेदारी 

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड के नौजवानों में देश भक्ति का ऐसा जूनून है की आज भारतीय सेना में प्रदेश के लाखों युवा भर्ती होकर सरहद की रक्षा कर रहे हैं. हल्द्वानी के आवास - विकास कॉलोनी निवासी मीनाक्षी पांडे (lieutenant Meenakshi Pandey Haldwani) अब सेना की वर्दी पहनेंगीं.  लिहाजा उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने भारतीय सेना में सीडीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने के बाद लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है. 


मीनाक्षी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसके बाद चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टनेंट की उपाधि दी गई। अब वह सेना में विधिवत रूप से शामिल हो गई हैं. उनकी इस सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है. मीनाक्षी के पिता, विकास पांडे, एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता, विमला पांडे, राजकीय विद्यालय में शिक्षिका हैं. 


मीनाक्षी की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेन्ट स्कूल ने हुई है. उन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा हल्द्वानी शहर से ही ग्रहण की. उसके बाद वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक की डिग्री हासिल की है. तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई के दौरान उन्होंने जो कुछ पढ़ा उससे उन्हें सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में भी मदद मिली. चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड के बाद, उन्हें आधिकारिक तौर पर लेफ्टिनेंट का पद मिल गया है. मीनाक्षी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. 

 

कैसे बनते हैं सेना में लेफ्टिनेंट- सीडीएस परीक्षा (CDS Exam) क्या है - 
सीडीएस का फुल फॉर्म है कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (Combined Defence Services) होता है जिसको हिंदी में सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा कहते है सीडीएस परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) के द्वारा एक वर्ष में दो बार अखिल भारतीय स्तर पर लिया जाता है इस परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण दिया जाता है इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय सेना के प्रमुख अंगों में बतौर अधिकारी नौकरी करने का मौका मिलता है.

 

Tags - हल्द्वानी लेफ्टिनेंट मीनाक्षी पांडे, lieutenant Meenakshi Pandey Haldwani, lieutenant Girl Meenakshi Pandey Haldwani, हल्द्वानी से कौन लेफ्टिनेंट बना, हल्द्वानी न्यूज़, Haldwani Youth Success Story, Haldwani Meenakshi Pandey CDS, Indian Army Officer. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे, Meenakshi Pandey of Haldwani, Lieutenant in the Indian Army.

WhatsApp Group Join Now