नैनीताल - मेट्रोपोल कम्पाउंड प्रभावितों के लिए इस मांग को लेकर कमिश्नर दीपक रावत से मिले मतीन सिद्दीकी
 

 | 

नैनीताल -  मेट्रोपोल कम्पाउण्ड प्रभावितों के लिए स्थायी पुर्नवास की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के नेतृत्व में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत जी से नैनीताल आयुक्त कार्यालय पर मिला। सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने मेट्रोपोल कम्पाउण्ड में रह रहे लोगों को वहां से हटाये जाने का विरोध करते हुए आयुक्त दीपक रावत को पत्र सौंपा है। उन्होंने प्रभावितों के साथ मानवता से पेश आने और उन्हें अन्यत्र बसाये जाने से पूर्व उनके स्थायी पुर्नवास की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में प्रशासन द्वारा इन्हें बेदखल करने की कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है। 


उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिये जाने की मांग की है। इधर सिद्दीकी ने नैनीताल में प्रभावितों से मुलाकात कर उनके हाल जाना। उन्होंने कहा कि इनकी स्थिति इतनी दयनीय है। कि यह लोग बमुश्किल दो वक़्त की रोटी की व्यवस्था कर पाते होंगे। ऐसे में यदि इन लोगों को बेघर किया गया तो यह कहाँ जायेंगे। सिद्दीक़ी ने कहा ऐसे में प्रशासन को इन लोगों के साथ सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। साथ ही सिद्दीक़ी ने भी बस्ती के लोगों की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।उन्होंने बताया कि आयुक्त ने उनके पत्र को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन से बातचीत करने का आश्वसन दिया है। सपा प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी, अरशद अय्यूब, नैनीताल जामा मस्जिद सदर शुऐब अहमद, हाजी शाकिर अली, इस्लाम मिकरानी, रेहान क़ुरैशी, गौरव कुमार, उमैर सिद्दीक़ी, मेराज ख़ान, रेहान मलिक, शकील अन्सारी, आसिम सिद्दीक़ी, अक्कू अंसारी,मोहम्मद अनस, सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now