हल्द्वानी - डहरिया क्षेत्र में भीषण आग, टेंट हाउस जलकर खाक, लाखों का नुकसान, पालतू कुत्ते की भी जलकर मौत, जानिए वजह

हल्द्वानी - शहर के डहरिया क्षेत्र स्थित पार्वती बिहार में सोमवार सुबह एक भीषण आग लगने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। एमके टेंट हाउस में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने बताया कि आग में करीब छह लाख रुपये मूल्य की टेंट सामग्री, एक मोटरसाइकिल और उनका पालतू कुत्ता जलकर खाक हो गया। उन्होंने आशंका जताई कि यह आग पास में बैठे कुछ शरारती तत्वों की लापरवाही से लगी, जो कथित रूप से नशे की हालत में वहां आग जलाकर छोड़ गए थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के आदी युवकों की आवाजाही आम हो गई है, जिससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं। हालांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक टेंट हाउस पूरी तरह जल चुका था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चिंता का माहौल बना हुआ है।