Martyred Gunanand Choubey - उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, उग्रवादियों ने यहां अचानक कर डाला हमला 

 | 

Martyred Gunanand Choubey - उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए मणिपुर में शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि मणिपुर में उग्रवादियों ने 12 सोमवार अगस्त को अचानक से हमला किया. इस हमले में चंपावत का लाल गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे शहीद हो गए. गुणानंद चौबे मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले थे.


जानकारी के मुताबिक गुणानंद चौबे असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी मणिपुर में थी. गुणानंद चौबे मूल रूप से चंपावत जिले के सुई गांव के रहने वाले है. हालांकि वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है. शहीद गुणानंद चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है.


शहीद गुणानंद चौबे का अंतिम संस्कार कहा किया जाएगा, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. गुणानंद चौबे के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उनके घर में मातम पसर गया. शहीद के पार्थिव शरीर को अभी असम राइफल कैंप रखा गया है. जल्द ही शहीद चौबे का पार्थिव शरीर वहां से रवाना किया जाएगा. इसके बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. आसपास के लोग और परिजन शहीद के पैतृव गांव पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now