काठगोदाम - रेलवे स्टेशन में ट्रेन की छत पर चढ़ा सिरफिरा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर ऐसे छटका दूर - Video

काठगोदाम - रेलवे स्टेशन पर हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 20 वर्षीय रोहित डसीला नामक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे घटी, जब रोहित ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस की छत पर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसका दायां हाथ हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और झटके के साथ जमीन पर गिर गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं।

काठगोदाम - रेलवे स्टेशन में ट्रेन की छत पर चढ़ा सिरफिरा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर ऐसे छटका दूर - Video #Haldwani pic.twitter.com/197CQ2T9Js
— News Today Network (@newstodaynetwo1) February 11, 2025
घटना के बाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण जीआरपी कर्मियों ने रोहित को निजी वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। रोहित पिथौरागढ़ जिले के गंणाई का निवासी है और शहर के एक प्रतिष्ठित संस्थान में बीफार्मा का छात्र है। बताया जा रहा है कि वह पहले से ही अवसाद में था।

जीआरपी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि रोहित ने ट्रेन की छत पर चढ़ने का प्रयास क्यों किया। घटना का पूरा घटनाक्रम प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें रोहित को सीधे कोच की छत पर जाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद कुछ ही पलों में हादसा हो गया।
रेलवे कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना का विवरण जुटाया है। रोहित के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है और वे अस्पताल पहुंच चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए और सख्त सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।