Loksabha Election Result - 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर BJP ने काटा था ग़दर, इन सीटों पर तीन लाख से अधिक था अंतर
Loksabha Election Result 2024 - उत्तराखंड में कल लोकसभा चुनावों के रिजल्ट का एलान हो जाएगा, नए आंकड़े आने के बाद 2019 का परिणाम अब इतिहास रह जायेगा, जानते हैं पिछले चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीट पर क्या स्थिति थी, साल 2014 और 2019 में इन सभी पांच सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. नैनीताल, गढ़वाल और टिहरी तीन सीटें ऐसी थी जहाँ पर 3 लाख से भी अधिक के मार्जिन से बीजेपी जीती थी, जबकि हरिद्वार 2.5 लाख से अधिक और अल्मोड़ा में 2 लाख मतों से अधिक का मार्जिन रहा था. यानि नैनीताल सीट पर जीत का सबसे अधिक अंतर 3,39,096 रहा था.
नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट| Nainital Udham Singh Nagar Loksabha 2019 Result
अजय भट्ट, भाजपा - 772,195
हरीश रावत, कांग्रेस - 4,33,099
जीत का अंतर - 3,39,096
टोटल वोटिंग - 12,58,570
गढ़वाल लोकसभा सीट | Garhwal Loksabha Seet 2019 Result
तीरथ सिंह रावत - 506,980
मनीष खंडूरी - 2,04,311
जीत का अंतर - 3,02,669
टोटल वोटिंग - 7,48,022
टिहरी लोकसभा सीट | Tehri Garhwal Loksabha Seet 2019 Result
माला राज्य लक्ष्मी शाह, बीजेपी - 565,333
प्रीतम सिंह, कांग्रेस - 2,64,747
जीत का अंतर - 3,00,586
टोटल वोटिंग - 8,79,183
हरिद्वार लोकसभा सीट | Haridwar Loksabha Seet 2019 Result
रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी - 665,674
अम्ब्रीश कुमार, कांग्रेस - 406,945
जीत का अंतर - 2,58,729
टोटल वोटिंग - 12,71,030
अल्मोड़ा लोकसभा सीट - Almora, Pithoragarh Loksabha 2019 Result
अजय टम्टा, बीजेपी - 444,651
प्रदीप टम्टा, कांग्रेस - 2,11,665
जीत का अंतर - 2,32,986
टोटल वोटिंग - 6,99,807
अब सवाल है क्या, इस बार भी बीजेपी अपना यही पुराना रिकॉर्ड बरकरार रख पायेगी या फिर इन आंकड़ों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है, यह तो बस कुछ घंटों में तय हो जायेगा। इसके लिए हमें इन्तजार करना होगा।
Tags - उत्तराखंड में 2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम, लोकसभा चुनाव परिणाम उत्तराखंड, Result of 2019 Lok Sabha election in Uttarakhand, उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पुराना रिकॉर्ड, 2019 नैनीताल लोकसभा सीट रिजल्ट, हरिद्वार लोकसभा सीट 2019 चुनाव परिणाम, टिहरी लोकसभा सीट 2019 का चुनाव परिणाम, 2019 गढ़वाल लोकसभा सीट का इलेक्शन रिजल्ट, अल्मोड़ा लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट 2019.