Loksabha Election - अपने ही बुने जाल में फंस गए सांसद अजय भट्ट, प्रकाश जोशी बोले अब जनता से माफ़ी मांगें भाजपा प्रत्याशी
*17 करोड़ की सांसद निधि में आठ करोड़ के प्रस्ताव का है मामला -
*आरोप है कि सांसद निधि से अजय भट्ट 10 करोड नहीं कर पाए हैं खर्च -
Loksabha Election 2024 - जैसे - जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे ही प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी का कहना है कि सांसद अजय भट्ट के अपनी आधी से ज्यादा सांसद निधि खर्च न कर पाने का आरोप तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हो गया है. जोशी ने कहा चुनाव आयोग में शिकायत करके वर्तमान सांसद अजय भट्ट खुद अपने बनाए जाल में घिर गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की वेबसाइट पर आधिकारिक आंकड़ा है. इस आंकड़े से साथ उन्होंने चुनाव आयोग को अपना जवाब रविवार को प्रस्तुत कर दिया है.
क्या है मामला -
आपको बता दें की बीते 11 अप्रैल रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रिटर्निंग ऑफिसर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के बारे में शिकायत की थी. शिकायत में भट्ट ने कहा कि विज्ञापनों में उनकी सांसद निधि को लेकर प्रकाश जोशी द्वारा गलत बातें कही गई हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उन्होंने अपने MPLADS (संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) निधि का केवल 40 प्रतिशत खर्च किया है और शेष राशि वापस कर दी है. जिस पर आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी को 48 घंटे में जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया था.
कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है। अब कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी नैनीताल उधम सिंह नगर के बीच दुष्प्रचार करने का विफल प्रयास कर रहे हैं।
— Ajay Bhatt (Modi Ka Parivaar) (@AjaybhattBJP4UK) April 11, 2024
इस बात को संज्ञान में लेते हुए आज निर्वाचन क्षेत्र के माननीय रिटर्निंग ऑफिसर को मैंने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। pic.twitter.com/HL2so1D1c0
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने दिया जवाब -
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी कहना है कि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों को असत्य एवं तथ्यहीन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर आयोग ने उनसे 48 घंटे में जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया था. उन्होंने अपना जवाब रविवार को चुनाव आयोग को भेज दिया है. जोशी ने कहा भाजपा सरकार के आंकड़े यह साबित करते हैं कि अजय भट्ट 17 करोड़ की कुल सांसद निधि में से केवल आठ करोड़ के ही प्रस्ताव भेज पाए हैं जिसमें से मात्र सात करोड़ के कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई और इतनी ही राशि रिलीज हुई है. जोशी ने कहा इन आंकड़ों से यह आरोप तथ्यात्मक तौर पर प्रमाणित हो गया कि भट्ट ने अपनी सांसद निधि की 10 करोड़ राशि का कोई उपयोग नहीं किया. ऐसे में नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र 10 करोड़ के विकास कार्यों से वंचित रह गया. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से अजय भट्ट की निष्क्रियता प्रमाणित हो जाने के बाद उन्हें क्षेत्र की जनता से माफी मांग लेनी चाहिए.
मेरे खिलाफ भाजपा प्रत्याशी द्वारा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को दी गयी शिकायत के प्रति उत्तर में मेरे मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता श्री संजय किरौला जी ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को साक्ष्यों की प्रतिलिपि संग आज लिखित प्रति उत्तर प्रस्तुत किये गए।
— Prakash Joshi (@prakashjoshiinc) April 14, 2024
हमारे द्वारा जो भी दावे किए जा रहे है वो… pic.twitter.com/Y4zMfb9ht1
अपने काम और नाम से वोट मांगें अजय भट्ट -
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपने काम और नाम के आधार पर वोट मांग कर देखें. इस बार जनता उन्हें माकूल जवाब देने को तैयार बैठी है. हर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रकाश जोशी कहते हुए नजर आ रहे हैं की भाजपा प्रत्याशी को अपने काम और नाम पर भरोसा नहीं है, तभी वह किसी और नाम के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जोशी का कहना है जनता उनकी यह गलतफहमी इस बार अवश्य दूर कर देगी।