उत्तराखंड - प्रदेश में शराब की दुकानें चार दिन रहेंगीं बंद, पीने के शौकीन नोट कर लें तारीख

 | 

देहरादून - उत्तराखंड में आगामी 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सार्वजनिक अवकाश के साथ शराब की दुकानों पर भी बंदी का फैसला लिया है। 22 जनवरी की शाम से ही प्रदेश में शराब की बिक्री पर रोक लग जाएगी, जो 23 जनवरी की शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 और 26 जनवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस प्रकार, इस सप्ताह कुल चार दिन शराब की बिक्री नहीं होगी।

चुनाव के दिन, 23 जनवरी को, निकाय क्षेत्रों में सभी सरकारी और निजी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, 23 जनवरी को शाम पांच बजे शराब की दुकानों को पुनः खोलने की अनुमति दी जाएगी।

 

WhatsApp Group Join Now