Leopard Attack - कुमाऊं में यहां सुबह शौच के लिए गए युवक को तेंदुए ने उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल
चंपावत - चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक अंतर्गत चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। शौच के लिए घर से बाहर गए देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर तेंदुए ने अचानक हमला कर उन्हें मार डाला। घटना इतनी भयावह थी कि क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों के बावजूद वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हमलावर तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मार गिराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
सूचना मिलने पर काली कुमाऊं रेंज के बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते वन विभाग ने कदम नहीं उठाया तो किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी।
