देहरादून - यूनिफॉर्म सिविल कोड पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का आया बयान, क्यों बोले अभी कुछ कहना होगा जल्दबाजी 
 

 | 

देहरादून - उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता के लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में बनी समिति ने शुक्रवार को ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा समान नागरिक संहिता पर उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने आज मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सरकार ने अभी तक इस रिपोर्ट को न तो सार्वजनिक किया है और न ही मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।


उन्होंने कहा बिना रिपोर्ट का अध्ययन किए और सरकार की मंशा जाने इस विषय पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। यह समिति विधानसभा के आदेश पर नहीं बनी थी इस लिए सरकार को इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए था ताकि समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर राज्य के जागरूक लोग इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया देते। अब यदि सरकार आगामी विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता से संबंधित कोई विधेयक लाती है तो उसके बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now