हल्द्वानी - यहां गदेरे में डूबा युवक, SDRF ने रातभर सर्च के बाद बरामद किया शव

हल्द्वानी - नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। नहाने के दौरान एक गदेरे (प्राकृतिक जलधारा) में डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जीवन रावत (उम्र 21 वर्ष), निवासी बच्चीनगर, हल्द्वानी के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पुलिस चौकी ज्योलीकोट के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक युवक गदेरे में डूब गया है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में SDRF की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुई।

यह घटना हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ज्योलीकोट से लगभग दो-तीन किलोमीटर नीचे स्थित एक प्राकृतिक तालाब की है, जहां युवक अपने दोस्तों के साथ गया था। मस्ती के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
कठिन परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर रात्रि सर्च ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ गए दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।