नैनीताल - पूर्व कांग्रेस सांसद को गले लगाकर भावुक हुए उपराष्ट्रपति धनखड़, मंच पर रोते हुए बिगड़ी तबीयत 

 | 

नैनीताल - कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के समापन पर एक भावुक क्षण ने सभी को स्तब्ध कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया।

समारोह के दौरान अपने 45 मिनट के भाषण में उपराष्ट्रपति ने बार-बार 1989 में उनके साथ लोकसभा सांसद रहे कांग्रेस नेता डॉ. महेंद्र सिंह पाल का जिक्र किया। भाषण खत्म होते ही धनखड़ मंच से नीचे उतरकर सीधे डॉ. पाल के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया। दोनों नेताओं के बीच पुराने संस्मरणों को याद करते हुए माहौल बेहद भावुक हो गया।

इस दौरान डॉ. महेंद्र सिंह पाल अपने पुराने साथी को देखकर फफक कर रोने लगे। उन्हें शांत कराने के प्रयास में खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी भावनाओं में बह गए और रो पड़े। अत्यधिक भावुकता के चलते उपराष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ गई और वह डॉ. पाल को गले लगाए-लगाए झूल गए।

मौके पर मौजूद चिकित्सकीय दल ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद धनखड़ को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) के साथ राजभवन रवाना किया गया।

WhatsApp Group Join Now