हल्द्वानी - उत्तराखंड के बॉक्सिंग गुरु ने रचा इतिहास, नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेस्ट कोच का मिला अवॉर्ड 

 | 

हल्द्वानी - हल्द्वानी के रहने वाले हरिकिशन बेलवाल पुत्र बिशन दत्त बेलवाल बॉक्सिंग गुरु जिन्होंने 7 से 13 जनवरी को आयोजित बरेली उत्तर प्रदेश में 8 एलीट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेस्ट कोच का अवार्ड मिला। उनके सर्विसेज की टीम ने पांच गोल्ड चार सिल्वर लेकर 1 कांस्य पदक प्राप्त कर फर्स्ट पोजीशन पर रहने पर  अवॉर्ड भारत का बेस्ट कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने फिर दोबारा चैंपियनशिप जीती है। इससे पूर्व पिछले वर्ष नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। हरिकिशन बेलवाल आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट के चीफ कोच है जिनके अंडर अर्जुन अवार्ड, ओलिंपिन अमित पंघाल, सतीश कुमार, एशियाई खेलो के सचिन, लक्ष्य, संजीत जैसे खिलाडी इनके मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण लिया। हरिकिशन बेलवाल खुद भी अंतराष्ट्रीय खिलाडी रहे है जिन्होंने वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स और साउथ एशियाई गेम्स मे मैडल प्राप्त किया है। 

उनकी इस उपलब्धि में उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष श्री मुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के टेक्निकल एडवाइजर डॉ डी पी भट्ट ( एशियन मेडलिस्ट), उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतराष्ट्रीय कोच देवेंद्र चंद्र  भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग पूर्व चीफ कोच भास्कर भट्ट,   उत्तराखंड बॉक्सिंग  के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज संजीव पौरी, जोगेंद्र सौंन, आर ओ सी चैयरमेन उत्तराखंड व अंतरास्ट्रीय रेफरी व जज जोगेंद्र बोरा, डॉ भुवन तिवारी, के एम वी एन रवि मेहरा,ललित मोहन कुंवर, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत, और वेंडी स्कूल के एम डी डॉ विकल बवाड़ी,  जीवन प्रकाश, शैलेन्द्र भंडारी , श्याम डांगी, संजय अधिकारी और सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
 

WhatsApp Group Join Now