Uttarakhand Weather - उत्तराखंड के इन जिलों के लिए आज रेन अलर्ट, 27 जून तक राज्य में तेज बारिश की जताई संभावना 
 

 | 

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में आखिरकार मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है। रविवार सुबह से ही प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून, और नैनीताल हल्द्वानी में तो बारिश ने सुबह-सुबह ही रफ्तार पकड़ ली।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।


27 जून तक बना रहेगा तेज बारिश का सिलसिला - 
पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। अनुमान है कि 27 जून तक उत्तराखंड में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रहेगी।

WhatsApp Group Join Now