Uttarakhand Road Accident - उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, यहां पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन की ददर्नाक मौत

Uttarakhand Road Accident - उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी नामक स्थान के पास हुआ, जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया और यमुना नदी में समा गया। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (संख्या HP 17G 0319) देहरादून जनपद के विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र की ओर जा रहा था। सुबह लगभग सात बजे वाहन जैसे ही चामी के समीप पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में वाहन चालक नौशाद (पुत्र नूर मोहम्मद, आयु 25 वर्ष), परवीन जैन (पुत्र चमन लाल, आयु 45 वर्ष) और अजय शाह (पुत्र बरगीनाथ, आयु 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक विकासनगर के जीवनगढ़ क्षेत्र के निवासी थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा पुलिस मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य के तहत खाई में गिरे शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया है।

थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि, “हादसे में तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।”
गौरतलब है कि यमुनोत्री हाईवे पर यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है, जहां अक्सर तीखे मोड़ और ढलानों के चलते हादसों की आशंका बनी रहती है।