Uttarakhand Panchayat Election - ग्राम प्रधान के लिए हरा बैलेट पेपर, जानिए BDC और जिला पंचायत का कैसा होगा रंग

देहरादून - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव ने रंग पकड़ना शुरू कर दिया है, राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। शनिवार को आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैलेट पेपर के रंगों की घोषणा कर दी है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए विशेष सुविधा देने की भी व्यवस्था की गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया— कि यह रंग-कोडिंग मतदाताओं को भ्रम से बचाएगी और मतदान प्रक्रिया को सरल बनाएगी।

ग्राम पंचायत सदस्य: सफेद बैलेट पेपर -
ग्राम प्रधान: हरा बैलेट पेपर
क्षेत्र पंचायत सदस्य: नीला बैलेट पेपर
जिला पंचायत सदस्य: गुलाबी बैलेट पेपर
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी परिवहन सुविधा -
जो मतदाता स्वयं चलने में असमर्थ हैं, उनके लिए इस बार आयोग ने घर से मतदान केंद्र तक और वापस घर तक पहुंचाने के लिए परिवहन सुविधा की अनुमति दी है। इस सुविधा का लाभ पारिवारिक सदस्य वाहन के माध्यम से दिला सकेंगे, ताकि दिव्यांग जन बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

कितने पदों पर होंगे चुनाव?
सदस्य, ग्राम पंचायत: 55,587 पद
ग्राम प्रधान: 7,499 पद
सदस्य, क्षेत्र पंचायत: 2,974 पद
सदस्य, जिला पंचायत: 358 पद
कुल पद: 66,418
मतदान केंद्र और स्थल
कुल मतदान केंद्र: 8,276
कुल मतदेय स्थल: 10,529