Uttarakhand News - जिंदगी पर भारी पड़ गई रील, मम्मी- मम्मी चिल्लाता रहा बच्चा, नदी में बह गई महिला, कोई सुराख़ नहीं

Uttarakhand News - (उत्तराखंड)। उत्तरकाशी जनपद के मर्णिकाघाट क्षेत्र में सोमवार को एक दुखद हादसा सामने आया, जहां नेपाल मूल की एक महिला सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय भागीरथी नदी की तेज धाराओं में बह गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Uttarakhand - मर्णिकाघाट में रील बनाती महिला नदी में गिरी pic.twitter.com/AsbQ1DLTyX
— News Today Network (@newstodaynetwo1) April 16, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला एक खतरनाक चट्टान के किनारे खड़ी होकर मोबाइल से रील बना रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नदी में जा गिरी। तेज बहाव के कारण वह देखते ही देखते धारा में बह गई। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह आंखों से ओझल हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला था।

उत्तरकाशी प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे या जोखिम वाले क्षेत्रों में बेहद सतर्कता बरतें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा के नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस और राहत दल महिला की तलाश में जुटे हुए हैं और प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कोई सुराग मिल सकेगा।
