Uttarakhand Crime - पूजा के कातिल मुश्ताक के घर पर चला धामी सरकार का बुलडोज़र, इस जमीन पर बनाया था अवैध मकान 
 

 | 

Pooja Mandal Murder Khatima Sitarganj - चर्चित पूजा मंडल हत्याकांड में धामी सरकार की पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मुश्ताक के अवैध मकान को गिरा दिया है। संयुक्त टीम ने गौरीखेड़ा क्षेत्र में स्थित मकान को ध्वस्त किया। यह जमीन एसटी वर्ग के मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है, जिस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने अवैध रूप से निर्माण कराया था। कार्रवाई के दौरान घर में कोई नहीं मिला। पुलिस ने मौके पर मौजूद सामान की सूची (फर्द) तैयार कर जब्त कर लिया।

 

हरियाणा जेल में बंद है आरोपी मुश्ताक - 
गत बुधवार को खटीमा के अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में एक युवती का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी 32 वर्षीय पूजा मंडल के रूप में हुई। वह बीते पांच माह से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-5 थाने में दर्ज थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा के प्रेम संबंध वर्ष 2022 से सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक से थे। लेकिन नवंबर 2024 में मुश्ताक ने पूजा को धोखा देकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। विरोध करने पर उसने पूजा को धोखे से खटीमा बुलाया और अंडरपास के पास नहर किनारे चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाया, सिर अब भी लापता -
हत्या के बाद मुश्ताक ने पूजा के शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर नदन्ना नहर से पूजा का धड़ बरामद हुआ, लेकिन सिर अब तक नहीं मिला है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा शनिवार को भी आरोपी की निशानदेही पर कटे सिर की तलाश की गई, मगर सफलता नहीं मिल सकी।

मुश्ताक की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल के पास से पूजा का मोबाइल फोन बरामद किया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू उसकी बहन फूलबानो के घर (नई बस्ती, अमाऊं) से बरामद किया गया। हालांकि, फूलबानो और अन्य परिजन मौके से फरार पाए गए।

WhatsApp Group Join Now
News Hub