Uttarakhand Crime - डीजे की आवाज कम कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला वर्दी फाड़ी, एक पुलिसकर्मी घायल, सात नामजद

Uttarakhand Crime - देहरादून के हर्रावाला इलाके में मंगलवार देर रात धार्मिक जागरण कार्यक्रम के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर भारी बवाल हो गया। रात 12 बजे के बाद डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। घायल पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है और खून बहने के कारण उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वीडियो में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम -
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोगों की भीड़ पुलिसकर्मियों को घेरकर धक्का-मुक्की करती है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Uttarakhand News - डीजे की आवाज कम कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला वर्दी फाड़ी, एक पुलिसकर्मी घायल, सात नामजद pic.twitter.com/gEaXygfYsD
— News Today Network (@newstodaynetwo1) April 16, 2025
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर -
पुलिस ने अंकित पासवान, विजय पासवान, मनीष कुमार, दीपक रावत, नवीन चौहान, राजीव नेगी और संदीप भट्ट के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों पर भी सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और पुलिसकर्मी पर हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का सख्त रुख -
पटेलनगर थाना प्रभारी के अनुसार, “सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना और पुलिसकर्मी पर हमला गंभीर अपराध है। सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।” इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह के तनाव की स्थिति को रोका जा सके।
वहीं दूसरी ओर, स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कार्यक्रम धार्मिक भावना से जुड़ा था और पुलिस को ज्यादा सख्ती नहीं दिखानी चाहिए थी।
हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों (डीजे आदि) के इस्तेमाल पर रोक है और सभी को कानून का पालन करना चाहिए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।