उत्तराखंड - काशीपुर में 5 अवैध मजारें की ध्वस्त, SDM की अगुवाई में धामी सरकार का बुल्डोज़र एक्शन 

 | 

काशीपुर - उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में आज तड़के प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया। ये मजारें कुंडेश्वरी स्थित सरकारी सीलिंग भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई थीं। धामी सरकार के अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई का नेतृत्व काशीपुर के एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने किया। पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम गुरुवार सुबह कुंडेश्वरी पहुंची और बिना किसी विरोध के पांचों ढांचों को ध्वस्त कर दिया।

मजारों के खादिम नहीं दे सके वैध दस्तावेज - 
15 दिन पहले खादिमों को नोटिस देकर निर्माण से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन कोई भी दस्तावेज नहीं दिया गया। प्रशासन ने जब स्थल की जांच की तो वहां कोई धार्मिक अवशेष, कब्र या चिह्न नहीं मिला, जिससे साफ हो गया कि मजारें कब्जे की नीयत से बनाई गई थीं।

“दो हफ्ते का समय दिया गया था, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दिया गया। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
— अभय प्रताप सिंह, SDM काशीपुर


धामी सरकार का सख्त रुख — अब तक 537 अवैध मजारें हटाई गईं - 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देवभूमि में हरी-नीली चादरें डालकर कब्जे की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 537 से अधिक अवैध मजारें हटाई जा चुकी हैं। यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है।

प्रशासन का दावा है कि यह ढांचे योजनाबद्ध तरीके से खड़े किए जा रहे थे, ताकि भविष्य में उन्हें “स्थायी धार्मिक स्थल” घोषित कर कब्जा वैध किया जा सके। लेकिन इस बार प्रशासन की सख्ती और सतर्कता ने इस मंसूबे को नाकाम कर दिया।

WhatsApp Group Join Now