हल्द्वानी - नगर निगम के बाहर मिला लावारिश सूटकेस मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई पुलिस, फिर....
Aug 13, 2024, 12:06 IST
|
हल्द्वानी - नगर निगम ऑफिस हल्द्वानी के सामने एक संदिग्ध ट्रॉली सूटकेस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने ट्रॉली सूटकेस बैग को भली भांति चेक किया। सूटकेस को चेक करने के बाद पता चला कि वह सूटकेस किसी पैसेंजर का छूट गया है, जिसको हल्द्वानी पुलिस 112 की मदद से कोतवाली ले आई है। सूटकेस वाले पैसेंजर इंतजार किया जा रहा है, ताकि उसे वापस किया जाए।
WhatsApp Group
Join Now