UBSE Result 2025 - आज पूरा हो जायेगा बोर्ड एग्जाम के मूल्यांकन का काम, जानिए कब खुलेगा 10th और 12th का रिजल्ट 

 | 

UBSE Result 2025 - उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 को इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित किया जाएगा। रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। इक्का-दुक्का जो केंद्र छूटे हैं, उनमें शुक्रवार को इसे पूरा कर लिया जाएगा। सचिव के मुताबिक इसी महीने रिजल्ट 30 तारीख से पहले घोषित कर दिया जाएगा। 

रिजल्ट घोषणा की तिथि - 
   - उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 तक घोषित कर दिया जाएगा, जैसा कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने घोषणा की है ।
   - कुछ सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 से पहले जारी किया जा सकता है, क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया पहले से ही पूरी हो चुकी है ।


परीक्षा और मूल्यांकन का विवरण - 
   - इस वर्ष 2.23 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाएँ शामिल हैं ।
   - परीक्षाएँ 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं ।
   - मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से अधिकांश में कार्य पूरा हो चुका है। शेष केंद्रों का मूल्यांकन भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा ।


नई मूल्यांकन प्रक्रिया - 
   - इस बार पहली बार डाटा पंचिंग प्रणाली का उपयोग किया गया है, जिससे रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है। पहले ओएमआर शीट का उपयोग होता था, जिसमें अधिक समय लगता था ।
   - इसके कारण रिजल्ट जून-जुलाई के बजाय अप्रैल में ही घोषित किया जा सकेगा ।

रिजल्ट चेक करने का तरीका - 
   - छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://uaresults.nic.in या https://ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकेंगे ।
   - कुछ समाचार पोर्टल्स जैसे लाइव हिन्दुस्तान और अमर उजाला भी रिजल्ट उपलब्ध कराएँगे, लेकिन छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से ही पुष्टि करने की सलाह दी जाती है ।

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार - 
   - बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को शैक्षिक भ्रमण का अवसर दिया जाएगा, जिसमें वे देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर सकेंगे ।

पिछले वर्ष के आँकड़े - 
   - 2024 में, 10वीं का पास प्रतिशत 89.14% और 12वीं का 82.63% था ।
   - 2023 में, 10वीं का पास प्रतिशत 85.17% और 12वीं का 85.58% रहा था ।

इस प्रकार, इस बार उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जल्दी और पारदर्शी तरीके से जारी किया जाएगा, जिससे छात्रों को कॉलेज एडमिशन और अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub