हल्द्वानी - यहां दो महिलाओं की संदिग्ध हालात हालात में हुई मौत, मायके वालों ने लगाया यह आरोप

हल्द्वानी - नैनीताल जनपद में महिला उत्पीड़न और घरेलू कलह की वजह से दो महिलाओं ने आत्महत्या करने की आशंका है, कोटाबाग और मोटाहल्दू क्षेत्रों से दो महिलाओं की मौत के मामले सामने आए हैं, जिनमें आत्महत्या और ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना के आरोप शामिल हैं। दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना - कोटाबाग निवासी 41 वर्षीय भावना सिंह की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात भावना ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उन्हें गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

भावना के भाई टीकम अधिकारी ने कोटाबाग थाने में दी तहरीर में भावना के पति और उसके बड़े भाई पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। टीकम के अनुसार, शादी के बाद से भावना को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। घटना की रात भी भावना के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद अगले दिन उसे जहर खिलाए जाने की सूचना दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष, कालाढूंगी विजय मेहता, ने बताया कि "एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला है। जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।"
दूसरी घटना - लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू में रहने वाली 35 वर्षीय रिंकी देवी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शादी को पांच साल हुए थे। शनिवार रात परिवार ने उसे गंभीर हालत में एसटीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दोनों ही मामलों में महिला उत्पीड़न और घरेलू कलह की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इन पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। पीड़ित पक्षों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।