भीमताल - दो एयरफोर्स के जवानों की मुसाताल में नहाते वक्त डूबने से हुई मौत, इस एयरफोर्स स्टेशन में थी पोस्टिंग

भीमताल/नैनीताल - भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाफी स्थित मुसाताल में नहाने गए एयरफोर्स के दो जवानों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव ताल से बाहर निकाले। नहाने के दौरान जब वे बीच ताल में पहुंचे तो पानी गहरा हो गया, जिससे प्रिंस यादव और साहिल डूबने लगे। साथी जवानों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।

सीओ प्रमोद साह के अनुसार, पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात आठ जवान, जिनमें चार युवतियां भी शामिल थीं, रविवार को भीमताल घूमने आए थे। इनमें से चार दोस्त – प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ सिंह और बृजेंद्र ताल में नहाने के लिए उतर गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे तक ताल में खोजबीन की गई, जिसके बाद दोनों के शव बरामद किए गए।

सीओ ने बताया कि मृतक जवानों की पहचान प्रिंस यादव और साहिल के रूप में हुई है। दोनों की तैनाती पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में थी। मामले की जांच जारी है और परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।