हल्द्वानी - नवीन मंडी में व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन जारी, फल और गल्ला मंडी पूरी तरह बंद, बढ़ी परेशानी
हल्द्वानी - नवीन मंडी में दुकानों की लीज नवीनीकरण को लेकर व्यापारियों का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को व्यापारियों ने मंडी सचिव कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। विरोध के चलते मंडी पूरी तरह बंद रही। एक भी दुकान नहीं खुली और माल से लदे वाहन मंडी परिसर में ऐसे ही खड़े हैं।
व्यापारियों का कहना है कि जब तक मंडी परिषद और जिला प्रशासन उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी। व्यापारियों और मंडी प्रशासन के बीच आज दोपहर 12 बजे वार्ता प्रस्तावित है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
दुकानों की लीज नवीनीकरण को लेकर आलू-फल आढ़ती व्यापारी एवं गल्ला मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि पूर्व वर्षों में आवंटित 162 दुकानों की लीज का मंडी प्रशासन नवीनीकरण नहीं कर रहा है और न ही समय रहते उन्हें कोई स्पष्ट सूचना दी गई। वहीं मंडी समिति का कहना है कि वर्ष 2022 में ही लीज समाप्त होने के नोटिस जारी किए जा चुके थे।
विवाद का मुख्य कारण नए सर्किल रेट के आधार पर किराया निर्धारण है। मंडी समिति नए सर्किल रेट से किराया लेने पर अड़ी है, जबकि व्यापारी पुराने सर्किल रेट के अनुसार ही किराया जमा करने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर मंगलवार को भी दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई थी।
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने मंडी अध्यक्ष अनिल डब्बू पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला तो मंडी में अनिश्चितकालीन बंदी की जाएगी।
