हल्द्वानी- गौला बैराज से छलांग लगाकर व्यापारी ने की आत्महत्या, यहां थी दुकान, व्यापारियों में दौड़ी शोक की लहर

 | 

हल्द्वानी – शहर के महावीरगंज निवासी एक व्यापारी ने बुधवार तड़के काठगोदाम स्थित गौला बैराज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 52 वर्षीय मदन अग्रवाल के रूप में हुई है, जो धार्मिक पुस्तकों की दुकान चलाते थे।

बुधवार सुबह करीब 4 बजे मदन अग्रवाल गौला बैराज पहुंचे और कथित रूप से बैराज से छलांग लगा दी। घटना की सूचना सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

काफी प्रयासों के बावजूद बुधवार को शव बरामद नहीं हो सका था। गुरुवार सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें बैराज के गेट नंबर एक के पास व्यापारी का शव बरामद हुआ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसडीएम राहुल शाह ने जानकारी दी कि अभी आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।

इस घटना से स्थानीय व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। मदन अग्रवाल को एक शांत स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति वाला व्यक्ति बताया जा रहा है। व्यापारियों और परिचितों ने इस घटना को बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला बताया है।

WhatsApp Group Join Now