रामनगर - पर्यटकों की जिप्सी पर बाघिन ने किया अटैक, चालक के खिलाफ केस दर्ज, दिल दहला देगा यह - Video
Ramnagar News - रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटक डे सफारी (Jim Corbett National Park Ramnagar Jungle Safari) करते हैं। बुधवार को भी सुबह की पाली में पर्यटक सीतावनी सफारी के लिए गए थे। इसी बीच एक जिप्सी चालक पर्यटकों को लेकर सीतावनी जोन से पहले ही लोनिवि की सड़क किनारे झाड़ी में बाघिन को देखकर रुक गया। पर्यटक बाघिन की वीडियो बनाने लगा। पर्यटकों को सामने से न हटता देख बाघिन झाड़ी से बाहर निकलकर पर्यटकों पर झपट गई।
चालक ने जिप्सी भगा दी। बाघिन कुछ दूर तक जिप्सी के पीछे भी भागी। इस दौरान लापरवाह चालक फिर जिप्सी बैक करके बाघिन वाली जगह पर ले आया। बाघिन हमले के मूड में थी यदि जिप्सी की स्पीड हल्की होती तो वह छलांग लगाकर पर्यटक पर हमला कर देती।
#Ramnagar जंगल सफारी पर गए सैलानियों की गाड़ी पर बाघिन ने किया अटैक, VIDEO देख दहल जाएंगे......#ViralVideo #Tiger pic.twitter.com/z9xycEIpV5
— Yogesh Bhatt (योगेश भट्ट) (@YogeshBhatt4UK) April 27, 2023
पैसे के लालच में पहुंचाते हैं बाघ के नजदीक -
कार्बेट हो या अन्य पर्यटन जोन कुछ जिप्सी चालक पैसे के लालच में पर्यटकों को बाघ के नजदीक तक ले जाते हैं। यह पर्यटकों के लिए खतरा भी बन सकता है। वन विभाग के अफसरों को इस तरह की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। सफारी के नाम पर कुछ जिप्सी चालक नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीतावनी रोड पर टेड़ा क्षेत्र में देखने को मिला। वायरल हो रही वीडियो में बाघिन पर्यटक की जिप्सी पर झपट पड़ी। गनीमत रही कि बाघिन हमला करने का प्रयास करते हुए आगे बढ़ गई। मामले में वन विभाग ने जिप्सी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और गाइड की संलिप्पता की भी जांच की जा रही है।
वायरल वीडियो डीएफओ कुंदन कुमार को भी भेजी गई। इसके बाद टेड़ा वन चौकी के गेट पर जिप्सी नंबर चिन्हित किया गया। उसके चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। जिप्सी को ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जा रही है।
डीएफओ रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया की कुछ दिनों से उस क्षेत्र में बाघिन बच्चों के साथ दिखाई दे रही है। जिप्सी का पता लगा लिया है। जिप्सी स्वामी व उसके चालक वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस किया गया है। जिप्सी को भी सीतावनी जोन में हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर रहे हैं।
जिप्सी चालक की इस तरह की हरकत को ठीक नहीं कहा जा सकता है। यूनियन भी इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती है। जिप्सी चालकों को नियम का पालन करना चाहिए। इस तरह की गतिविधियां जो लोग कर रहे हैं, गलत है। प्रेम सिंह महरा, अध्यक्ष कार्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन, रामनगर
